Historical Sunni Conference 2010 in Moradabad U.P


कार्यालय संवाददाता, मुरादाबाद : सुन्नी कांफ्रेंस में वहाबियत के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया गया। रविवार को ठंडे मौसम और रिमझिम बूंदाबांदी के बीच कंपनी बाग में इकट्ठे हुए भारी हुजूम के बीच कांफ्रेंस में वहाबियों पर अवैध तरीके से मस्जिद, वक्फ संपत्तियों और खानकाहों को कब्जाने का आरोप लगाया गया। साथ ही कहा गया कि इन्हें मुक्त कराने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से भी मुतालबा करेंगे। इसके साथ ही खूनखराबा कर अवाम में दहशतगर्दी फैलाने वालों की जमकर आलोचना की गई। कहा गया कि ऐसे आतंकियों का इस्लाम से कोई वास्ता नहीं है और हर सच्चा मुसलमान आतंक के खात्मे के लिए सहयोग करे। आल इंडिया उलेमा व माशाइख बोर्ड के बैनर तले कंपनी बाग में सुबह दस बजे आयोजित कांफ्रेंस में कई प्रदेशों से आए सुन्नी मुसलमानों का सैलाब ही उमड़ पड़ा। नारा-ए-तकबीर, अल्लाहो अकबर के नारों से लबरेज इस रूहानी कांफ्रेंस में उलेमा, खानकाहों के सज्जादानशीन, इमाम और हजरत मोहम्मद (स) से मोहब्बत रखने वालों के जमावड़े से कंपनी बाग का विशाल ठ्ठ मैदान भी तंग हो गया। उलेमाओं ने कहा कि सच्चा मुसलमान वही है, जो हजरत मोहम्मद (स) ख्वाजा गरीब नवाज मुईनुद्दीन चिश्ती को मानने वाला हो। कांफ्रेंस को खिताब करते हुए माशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद महमूद अशरफ किछौछवी ने कहा कि सुन्नी मुसलमानों की बड़ी तादाद अपने अधिकार हासिल करने से वंचित है। तेरह फीसदी वहाबियों ने 80 प्रतिशत सुन्नी मुसलमानों की कयादत अपने हाथ में ले ली है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले मौलाना फजलेहक खैराबादी, किफायत हुसैन काफी, मुफ्ती इनायत हुसैन काकोरी और मौलाना लुतफुल्ला अली का जिक्र करते हुए उन्हें सच्चा सुन्नी मुसलमान बताया। कहा कि देश की आजादी के बाद सुन्नी मुसलमान सियासत को गैर जरूरी समझकर अपनी खानकाहों में चले गए और वहाबी सियासत में इक्तेदार (सत्ताधारी) हो गए। कांफ्रेंस में मौलाना मोहम्मद हाशिम कानपुरी ने कहा कि सुन्नी मुसलमानों को अब वहाबियों की न कयादत पंसद है और ना इमामत। अब सुन्नी मुसलमान हज कमेटी, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड, सुन्नी वक्फ बोर्ड, उर्दू अकादमी का चेयरमैन जैसे पदों के लिए आबादी के हिसाब से अपना हक हासिल करेंगे। बरेली से आए मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि आतंकवाद के नाम पर मुसलमानों को रुस्वा किया जा रहा है। उन्होंने फास्ट ट्रैक अदालतों में मुकदमा चलाकर बेगुनाह मुसलमानों को रिहा करने और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कांफ्रेंस में जफर मसूद किछौछवी ने कांफ्रेंस के उद्देश्य पर रोशनी डाली। सैयद शाहिद मियां अजमेर ने मोहम्मद साहब को न मानने वालों पर कटाक्ष किया। मुफ्ती मुईन उद्दीन ने सुन्नियत की तरक्की की राह दिखाई। राष्ट्रीय महासचिव सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने 16 सूत्रीय प्रस्ताव पेश किया, जिसका पूरे हुजूम ने हाथ उठाकर समर्थन किया। मोहम्मद (स) पर सलाम पेश करने के बाद सैयद महमूद अशरफ किछछौवी ने मुल्क में अमनो-अमान और कौम की खुशहाली की दुआ कराई। अंत में तय हुआ कि अगली कांफ्रेंस कानपुर में होगी। कांफ्रेंस की शुरूआत कारी मोहम्मद गुलजार नईमी ने कुरान की तिलावत से की, जिसका उर्दू तर्जुमा मुफ्ती मोहम्मद अय्यूब खां नईमी और हिंदी तर्जुमा मोहम्मद अहमद नईमी ने किया। तराना नूर कादरी अशरफी ने पेश किया। इस मौके पर कारी अबुल फतह राजस्थान, शाहिद मियां, सकलैन मियां- बरेली, मौलाना मोहम्मद याकूब-दिल्ली, मुफ्ती हामिद खां- बिहार, असलम मियां-पीलीभीत, फरहत जमाली- रामपुर, सलामत मियां- खबडि़या शरीफ, शिम्मी मियां- कलियर, अब्दुर्रहमान खां चिश्ती- मैनपुरी, डा. शुएब- इटावा, मौलाना निजामुद्दीन मुम्बई, सैयद असलम मियां, नैयर मियां- रुदौली, सैयद राशिद फरीदी- रजबपुर, मौलाना यामीन नईमी, कारी इख्तेसासुददीन, सैयद हामिद मियां, काजी मरगूब अली, मौलाना फुजले अहमद- लखनऊ, सैयद बाबर अशरफ समेत तीन सौ से अधिक उलेमा व खानकाहों के सज्जादानशीन मौजूद थे। संचालन मौलाना रईस अशरफ, मोहम्मद हाशिम नईमी और मौलाना कलीम अशरफ ने किया
कार्यालय संवाददाता, मुरादाबाद :
कंपनी बाग में हुई सुन्नी कांफ्रेंस में कमोबेश हर तकरीर करने वाले ने यह जताने की कोशिश की कि मुल्क में मुसलमानों की आबादी में से अस्सी फीसदी सुन्नी मुसलमान हैं, लेकिन उन्हें हक नहीं मिल रहे हैं। साफ तौर पर यह भी जता दिया गया कि सुन्नी अब खामोश रहने वाले नहीं हैं। कांफ्रेंस में साफ किया गया कि लोग समझते हैं कि मुसलमानों में दो फिरके शिया और सुन्नी हैं, लेकिन फिरके तीन हैं – शिया, सुन्नी और वहाबी। तकरीर में ये भी साफ हो गया कि शिया मसलक के लोग तादाद में कम होने के बावजूद शिया वक्फ बोर्ड की हिफाजत करने में कामयाब रहे, लेकिन सुन्नी तादाद में ज्यादा होने के बावजूद वक्फ बोर्ड पर अपना कब्जा बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सके। यहां तक कि सुन्नी वक्फ बोर्ड में चेयरमैन से लेकर चपरासी तक एक भी सुन्नी मुसलमान नहीं है। वक्फ बोर्ड के मौजूदा नेतृत्व पर खानकाहों और मस्जिदों को महफूज रखने में नाकाम रहने का आरोप भी लगाया गया। कामयाबी के मुकाम तक पहंुची कांफ्रेंस के जरिए यह भी जताने की कोशिश की गई कि केंद्र व प्रदेश सरकार और सियासी पार्टियों के आला नेता भी साफ समझ लें कि अब बहुत दिनों तक सुन्नी फिरके के लोगों को उनके हकों से महरुम नहीं रखा जा सकता। इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि नारे लगाने वालों को रोकते हुए तकरीर करने वालों ने कहा कि वक्त नारे लगाने का नहीं, बल्कि कांफ्रेंस में पारित प्रस्तावों पर अमल का है
Scholars Sayings–
मुरादाबाद, कासं : सुन्नी कांफ्रेंस में वहाबियों की कयादत और इमामत से इनकार करने के साथ ही केंद्र सरकार से भी दो-दो हाथ करने का ऐलान किया गया। उलेमाओं ने 16 सूत्री ज्ञापन पर गौर करने के लिए इद्दत (चार महीने 13 दिन) की मुद्दत तक का ऐलान किया। कांफ्रेंस की कामयाबी से खुश उलेमाओं ने कहा इसमें पारित प्रस्तावों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी प्रांतों में मुख्यमंत्रियों को भेजा जाएगा। तय हुआ कि अगर इस मुद्दत तक केंद्र सरकार ने उनके प्रस्तावों पर गौर नहीं किया तो दिल्ली में सरकार का घेराव किया जाएगा।
———————————————————————–
कार्यालय संवाददाता, मुरादाबाद : आल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड के बैनर तले आयोजित कांफ्रेंस में शिरकत करने आए खानकाहों के सज्जादगान और उलेमाओं ने सुन्नियत को इस्लाम की पहली कड़ी बताया। कहा कि जो हजरत मोहम्मद (स) और उनकी आल (औलाद इमाम हुसैन आदि) एवं सूफिज्म को न माने, वो मुसलमान नहीं, बस मुसलमान जैसा है। उलेमाओं ने केंद्रीय मदरसा बोर्ड के गठन को मुसलमानों की जरूरत बताया। सैयद शाहिद मियां-सज्जादा दरगाह ख्वाजा मुईनुदद्ीन चिश्ती कहते हैं कि कुरान में जगह-जगह अल्लाह के नेक बंदों की तरफ इशारा किया गया है, कि उन्हें मुर्दा मत जानो, लेकिन वहाबी उनकी शान में गलत अलफाजों का इस्तेमाल कर इस्लाम के खिलाफ प्रोपेगंडा कर रहे हैं। जबकि सूफिज्म के जरिए ही हिंदुस्तान में इस्लाम फैला। उन्होंने वहाबियों की साजिश को बेनकाब करने की हिमायत की। मौलाना मोहम्मद हाशिम कानपुरी कहते हैं कि सुन्नी मुसलमान अपने हक से महरूम हैं। देश की आजादी से अब तक सुन्नियों को महरूम रखा गया। अब हक की लड़ाई शुरू की गई है। उन्होंने वहाबियत को गैर मुस्लिम तो करार नहीं दिया, लेकिन मुसलमानों जैसा बताया। कहा कि वहाबी अल्लाह के रसूल की नाफरमानी कर रहे हैं। मुफ्ती मुईनुदीन फैजाबादी कहते हैं कि सुन्नी मसलक के लोग हजरत मोहम्मद (स) के लोग आखिरी नबी मोहम्मद साहब की तौहीन बर्दाश्त नहीं कर सकते। उनका अकीदा है, उन्हें जीने में वो मजा नहीं आता जो मोहम्मद (स) के नाम पर मरने में आता है। अब सुन्नियों में जागरूकता आई है, अपना हक लेकर रहेंगे। मौलाना तौकीर रजा कहते हैं कि मुसलमानों को मदरसा बोर्ड की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ मुसलमानों (वहाबियों) को मदरसा बोर्ड के विरोध में खड़ा कर दिया है, लेकिन हम बोर्ड का गठन कराकर रहेंगे। उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो मुरादाबाद की सरजमीं की तर्ज पर दिल्ली की सरजमीन पर सुन्नी मुसलमानों का सैलाब बरपा होगा। मौलाना जफर मसूद किछौछवी ने कहा कि उलेमा व मशाइख बोर्ड सियासत से अलग रहकर सुन्नी मुसलमानों की समस्याओं का निराकरण कराएगा। हज कमेटी, उर्दू अकादमी जैसे पदों पर तादाद के हिसाब से हक मांगा जाएगा।

4 comments

  1. good coverage but i want complete detail about this confrence with pictures which site is given below and

  2. my name is sarfaraj nawaj
    my address garha ratanpura mau
    agar is mission ke liye meri jaan ki bhi jaroorat ho to mai de sakta hoo

  3. Assalam Alaikum

    I Am Mohamad Ahmad Raza

    bilkul ham gustakhe Rasool ko hargij bardast nahi kar sakte

Leave a reply to sarfaraj nawaj (mau) Cancel reply